Tuesday, April 30, 2024
film industryफिल्म एंड टीवी इंडस्ट्रीराज्यराष्ट्रीयस्पेशल

सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’13 पर लगा फेक होने का आरोप, एक कंटेस्टेंट के साथ हुआ भेदभाव!

सोनी टीवी का सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ को विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया जज कर रहे हैं। इंडियन आइडल 13 की कुछ समय पहले ही शुरुआत हुई है और अब इस शो के ऑडिशन राउंड खत्म हो चुके हैं और इस शो को टॉप 15 कंटेस्टेंट सेलेक्ट किये जा चुके हैं। लेकिन इस बीच ही सोशल मीडिया पर लोग ‘इंडियन आइडल 13’ के मेकर्स को बुरी तरह से ट्रोल करते हुए शो को फेक बता रहे हैं।

हाल ही में सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर ‘इंडियन आइडल 13’ के टॉप 15 कंटेस्टेंट के नामों की घोषणा लिए गए। लेकिन इस लिस्ट में 13वें सीजन में ऑडिशन देने आए कंटेस्टेंट रीतो रीबा को 15 बेस्ट कंटेस्टेंट में जगह नहीं दी। सोशल मीडिया पर मौजूद लोगों को ये बिलकुल भी रास नहीं आया। लोग इस टैलेंट हंट शो को फेक बताते हुए मेकर्स पर ‘रीतो रीबा’ के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए इंडियन आइडल को बॉयकॉट करने की बात कर रहें है।  सोशल मीडिया पर भी लगातार मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं।

अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘रीतोरीबा को सलेक्ट न करने को लेकर बहुत ही निराश हूं। हर साल एक ही तरह की आवाज सुनने को मिलती है, वही अलाप वही दुःख भरी कहानी। कई सालों के बाद ऐसी फ्रेश आवाज सुनी थी, जो किसी की नहीं है’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘रीतो राबा टॉप 15 कंटेस्टेंट में शामिल होना डिजर्व करता था। उन्हें वापस लेकर आओ’। अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये बहुत ही दुःख की बात है कि अच्छे आर्टिस्ट को एलिमिनेट कर दिया जाता है। रीतो रीबा का विवाद शायद इसका मुख्य कारण था। मुझे ऐसा लगता है कि दूसरे कंटेस्टेंट की अपेक्षा रीतो रीबा का अपना क्रिएशन है। वह एक सच्चा आर्टिस्ट है’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *