Wednesday, April 24, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराज्य

रायपुर पुलिस के हाथ लगे ऐसे चोर, बिना चाबी के दो पहिया वाहनों की कर रहे थे चोरी

रायपुर थाना पुलिस ने तीन ऐसे युवकों को पकड़ा है, जो महंगी बाइक व स्कूटर चलाने का शौक पूरा करने के लिए दोपहिया वाहनों की चोरी करते थे। वाहन चोर गिरोह के तीनों आरोपित सदस्य मूल रूप से उत्तरकाशी के रहने वाले हैं। एक वाहन से मन भर जाने के बाद आरोपित उसे जंगल में छिपा देते और दूसरी बाइक या स्कूटर चोरी कर लेते थे। पुलिस ने आरोपितों से चोरी की तीन स्कूटी और पांच बाइक बरामद की हैं। जिनमे से तीन स्कूटी और दो बाइक उन्होंने दून के बालावाला में जंगल में छिपा रखी थीं। कई समय से हो रही वाहन चोरियों को देखते हुए रायपुर थानाध्यक्ष मनमोहन सिंह नेगी ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर एसएसआइ आशीष रावत को जांच सौंपी। जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच तेज की। 25 सितंबर की रात तीनों आरोपितों को उत्तरकाशी में बंदरकोट तिराहे पर निर्माणाधीन कालेज के पास दबोच लिया गया। उस वक्त आरोपित चोरी की बाइकों से कहीं जा रहे थे। आरोपितों की पहचान सोमेश कुमार, परमवीर और आयुष निवासीगण ग्राम-बौन (डुंडा) उत्तरकाशी के रूप में हुई है। सबसे पहले उन्होंने उत्तरकाशी से एक बाइक चोरी की। इसके बाद देहरादून से तीन स्कूटी चोरी कीं, लेकिन कुछ दिन बाद ही उनका मन स्कूटी से भर गया। आरोपितों ने तीनों स्कूटी दून के बालावाला में जंगल में छिपा दीं और बाइक चोरी करने लगे। दो माह पहले आयुष ने जिस होटल में वह काम करता था, उसके स्वामी की बुलेट चोरी कर ली। फिलहाल, तीनों आरोपित बेरोजगार घूम रहे थे। आरोपियों की उम्र 18 और 19 साल के बीच बताई जा रही है। इतनी कम उम्र में ही तीनों युवक वाहन चोर बन गए। पुलिस ने घटनास्थलों के आसपास लगे लगभग 70 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसके बाद फुटेज और चोरी किए गए वाहनों के नंबर के आधार पर पुलिस उन तक पहुंच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *