Monday, April 29, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिराज्यराष्ट्रीयस्पेशल

हाकम सिंह का अवैध रिजॉर्ट तोड़ने के लिए नहीं मिल रहा बुलडोजर, आदेश के बाद भी नहीं हुई कार्यवाई

यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले के मास्टर मांइड हाकम सिंह का सांकरी स्थित रिजॉर्ट अवैध करार दिये जाने के बाद भी अब तक गिराया नहीं गया है। कार्यवाई नहीं होने के पीछे जो कारण सामने आये हैं उनके चलते ये मामला फिर सुर्खियों में आ गया है। बताया जा रहा है कि हाकम सिंह का अवैध रिजॉर्ट केवल इसलिये धरासाही नहीं हो पाया क्योंकि पार्क प्रशासन को इसे गिराने के लिये जेसीबी मशीन नहीं मिल पाई। पार्क प्रशासन ने अतिक्रमण ध्वस्तीकरण के लिए बुल्डोजर ढूंढा। लेकिन मोरी से लेकर पुरोला तक कोई भी जेसीबी मालिक तैयार नहीं हुआ। जिस पर अब पार्क प्रशासन ने डीएम उत्तरकाशी को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए सहयोग करने और बुल्डोजर उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। आपको बता दें कि सोमवार को सांकरी रेंज कार्यालय में गोविन्द वन्य जीव विहार द्वारा हाकम सिंह द्वारा विभाग की अतिक्रमण की गई भूमि की सुनवाई की गई। हाकम सिंह रावत के अधिवक्ता ने अपना पक्ष रखा। इस दौरान उनसे कब्जा की गई 0.907 हेक्टेयर भूमि के जरूरी कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया। लेकिन सुनवाई के दौरान उपस्थित हाकम सिंह के वकील व उनके परिजन द्वारा उपरोक्त भूमि के स्वामित्व वाले कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाए। पार्क प्रशासन ने इस पर सुनवाई करते हुए विभाग की 0.907 हेक्टेयर भूमि पर किए गए अतिक्रमण और सेब के बगीचे को वाइल्ड लाइफ सेक्शन 34 के तहत अवैध मनाते हुए बेदखली के आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही उन्हें नोटिस तामील करने के लिए दे दिए हैं। वहीं पार्क के उपनिदेशक डीपी बलूनी ने बताया कि अवैध भूमि पर अतिक्रमण हटाने को यहां कोई अपनी जेसीबी देने के लिए तैयार नहीं है। इस संबंध में जिलाधिकारी को अवगत करा दिया गया है। उपनिदेशक ने बताया कि विभागीय जेसीबी मिलते ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *