कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में भारत का खाता खुल गया है। हाई जंपर तेजस्विन शंकर ने देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता। 23 साल के शंकर ने देश के लिए 18वां मेडल जीता। तेजस्विन शंकर ने 2.22 मीटर की सबसे ऊंची कूद के साथ देश के लिए मेडल जीता। उन्होंने 2.10 मीटर बाधा को आसानी से पार कर शुरुआत की, लेकिन चार दूसरे एथलीट 2.15 मीटर का आंकड़ा पार करने में सफल रहे। शंकर ने अपने पहले ही प्रयास में 2.15 मीटर ऊंची छलांग लगा दी। इसके बाद उन्होंने 2.19 मीटर का छलांग लगाई। इसके बाद उन्होंने 2.22 मीटर का प्रयास किया और छलांग लगाते हुए मेडल की दावेदारी पेश कर दी।
लगातार 4 जंप करने के बाद वो 2.25 मीटर की ऊंचाई को पार नहीं कर पाए। जबकि शंकर एक समय गोल्ड मेडल के दावेदार दिख रहे थे। लेकिन बहामास के डोनाल्ड थॉमस भी 2.25 मीटर के प्रयास में सफल नहीं रहे और तेजस्विन ने भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया। उन्होंने 2.28 मीटर के आखिरी जंप को नहीं लेने का फैसला किया। 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में वह छठे स्थान पर थे।
तेजस्विन के इस शानदार प्रदर्शन को देख देश के लोग गदगद हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में भारत के लिए हाई जंप का ये पहला मेडल है। आपको बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अभी तक भारत ने 5 गोल्ड, 6 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।