Wednesday, April 17, 2024
उत्तराखंड

कॉर्बेट नेशनल पार्क में ‘मोदी सर्किट’ बनाएगी सरकार, बेयर ग्रिल्स के साथ ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ की हुई थी शूटिंग

देहरादून- उत्तराखण्ड पर्यटन विभाग जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के अंदर बेयर ग्रिल्स के साथ सर्वाइवल रियलिटी शो ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ के एक विशेष एपिसोड के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देखी गई जगहों और गतिविधियों को शामिल करते हुए एक पर्यटन सर्किट बनाने की योजना बना रहा है। नेशनल पार्क में स्थानों की पहचान और पर्यटकों के आने और ठहरने की व्यवस्था करना शुरू कर दिया है। अगस्त 2019 में प्रसारित एपिसोड में ग्रिल्स पीएम मोदी के साथ मिलकर नेशनल पार्क में कई रोमांचकारी कार्य किए थे, जिसमें वह बाघों के बहुलता वाले इलाके में गए थे। इसके साथ उन्होंने एक भाला भी बनाया था, जिसमें चाकू और डंडे का प्रयोग किया गया था। इसके साथ दोनों ने जंगल में अस्थायी नाव के जरिए कोसी नदी को पार किया। दोनों इस नदी के किनारे कुछ दूरी तक चले भी थे। इसके साथ पीएम मोदी ने जंगल में नीम के पत्तों से बने पेय का भी सेवन किया था। पीएम ने अपने इस अनुभव को रोमांच भरा बताया था और कहा था कि आने वाले समय में यह इलाका दुनिया की सबसे बड़े पर्यटन क्षेत्र के रूप में उभरेगा। उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि क्रोएशिया की यात्रा के दौरान गेम ऑफ थ्रोन्स टूर के बारे में सुना, जिसके तहत पर्यटकों को उन स्थानों पर ले जाया जाता है जहां प्रसिद्ध टीवी श्रृंखला की शूटिंग की गई थी। कहा कि माँ भगवती, शिव, विष्णु, नवग्रह, गोलजू महाराज, नागदेवता, हनुमान और विवेकानंद जैसे कई सर्किट बनाए हैं, यह एक और सर्किट है, जिस पर हम कार्य कर रहे हैं। हमने बेयर ग्रिल्स के साथ पीएम मोदी के तय किए गए रास्ते को रेखांकित किया है, जहां हम पर्यटकों को ले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *