Thursday, October 10, 2024
उत्तराखंडदेहरादून

आईएएस एस.एस संधू बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, सीएम पुष्कर ने लिया बड़ा फैसला

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री ने नौकरशाही में बड़े बदलाव कर दिये हैं, शुरुआत सबसे बड़े पद यानि मुख्य सचिव को बदलने से की गयी है। उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव के पद पर एस. एस संधू को नियुक्त किया गया है… आपको बता दें उन्हें सोमवार को केंद्र से कार्यमुक्त कर दिया गया है। जल्द ही एसएस संधू की ताजपोशी के आदेश जारी हो सकते हैं। संधू के रिलीविंग लेटर में लिखा है कि उन्हें उनके मूल कैडर उत्तराखंड भेजा जा रहा है।  शासन स्तर पर और भी फ़ेरबदल देखने को मिल सकते हैं. सचिवों के विभागों में भी बदलाव हो सकता है। सुखवीर सिंह संधू 1988 बैच के आईएएस हैं। । संधू इस समय केंद्र में राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण के चेयरमैन हैं। 2019 में उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का दायित्व सौंपा गया था।

कौन है सुखबीर सिंह संधू ?

1988 बैच के उत्तराखंड कैडर के आईएएस अफसर हैं एस.एस संधू , वह मूल रूप से उत्तराखंड कैडर के अफसर हैं। संधू उत्तराखंड सरकार में कई अहम पदों पर रह चुके हैं। अक्टूबर 2019 में संधू को NHAI का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। 21 जनवरी 2021 को उनका कारकाल पूरा हुआ लेकिन DOPT ने उनका कार्यकाल 6 माह बढ़ाते हुए 21 जुलाई 2021 तक कर दिया था…. इससे पहले संधू मानव संसाधन मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी थे…. संधू ने शासकीय मेडिकल कॉलेज अम्बेकर से MBBS किया है और संधू लॉ ग्रेजुएट भी हैं..

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *