घटने लगे कोरोना के मामले, देहरादून में पिछले 24 घंटे में सिर्फ 9 संक्रमित मिले
-आकांक्षा थापा
राज्य में कोरोना का ग्राफ अब गिरता नज़र आ रहा है। देहरादून में बहुत दिनों बाद बीते रविवार को 94 दिन बाद सबसे कम यानि 17 मामले सामने आए थे, वहीँ कल सोमवार को यह संख्या घटकर 09 पर आ गई है। बात करें संक्रमण दर की, तो वो भी कोरोना की दूसरी लहर में सबसे कम 0.14 फीसद रिकार्ड की गई। सोमवार को सामने आए कोरोना संक्रमण के नए मामले, बेहद चौकाने वाले है। जिस शहर में कुछ दिनों पहले कोरोना ने कोहराम मचा रखा था, वही अब संक्रमण दर कम होने की वजह से लोगों को एक राहत की सांस मिली है.. .. एक तरफ कोरोना के मामले थमने लगे हैं, वही, कोरोना की तीसरी लेहेर की आशंका भी जताई जा रही है।
आपको बता दें की देहरादून में 6393 सैंपलों की जांच के बाद इतने कम मामले सामने आना राहत की बात है। इससे पहले दो मार्च को सामने आए 7 मामलों में महज 1536 सैंपलों की जांच की गई थी। साथ ही, राधानी में रिकवरी रेट में भी पहले से बहुत बेहतर है… नौ नए मामलों के सापेक्ष 100 लोग स्वस्थ हो गए और रिकवरी का यह आंकड़ा सबसे अधिक 11 सौ फीसद पार रहा। फिलहाल कोरोना का वायरस ढ़ीला पढ़ रहा है , इसलिए इस समय दूनवासियों को अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। सावधानी और कोरोना से एहतियात बरतना बहुत ज़रूरी है। बिना किसी लापरवाही के अगर सभी लोग नियमो का पालन करेंगे तो जल्द ही हम कोरोना को मात दे सकेंगे।