Saturday, April 27, 2024
राष्ट्रीय

पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी, 16 जून से खुलेंगे ताजमहल सहित एएसआइ के 3,693 स्मारक

-आकांक्षा थापा

कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ़्तार को देखते हुए देश में लम्बे समय से लॉकडाउन चल रहा था। ऐसे में अब कोरोना संक्रमण के दैनिक आंकड़ों ने धीमी गति पकड़ ली है और हालात नियंत्रण में है, तो सरकार धीरे-धीरे राज्यों में अनलॉक कर रही है…. वहीँ लॉकडाउन के चलते पर्यटन एकदम बंद पड़ा था, इस बीच सरकार ने लोगों को एक बड़ी खुशखबरी दी है…. जी हां, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानि एएसआइ द्वारा संरक्षित स्मारकों व संग्रहालयों को आगामी 16 जून से पर्यटकों के लिए खोला जायेगा

केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, पर्यटक कोरोना नियमों का पालन करते हुए स्मारकों का भ्रमण कर सकते हैं। यहाँ पढ़िए पूरा ट्वीट-

वहीँ कोरोना की बेकाबू रफ़्तार के कारण राजधानी स्थित लाल किला, कुतुबमीनार व आगरा के ताजमहल समेत अन्य स्थलों को बंद कर दिया गया था। आपको बता दें की एएसआइ के देश में 3,693 स्मारक और 50 संग्रहालय शामिल हैं। सोमवार को जारी एएसआइ के आदेश मुताबिक, आगंतुक प्रवेश के लिए टिकट ऑनलाइन ले सकेंगे। साथ ही, स्मारक स्थल पर बार कोड स्कैन करके भी आनलाइन टिकट प्राप्त किया जा सकेगा। अब पहले की तरह स्मारक की खिड़की पर पैसे देकर टिकट नहीं लिया जा सकेगा, लगभग सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होती जा रही है…

आपको बता दें आदेश में कहा गया है कि आगंतुकों की भीड़ को नियंत्रित करते समय केंद्र और राज्य सरकारों, मंत्रालयों और विभागों द्वारा जारी उचित दिशानिर्देशों और मानक संचालन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन किया जाएगा। वहीँ, 15 अप्रैल को एक आदेश में एएसआइ ने इन स्मारकों को 31 मई तक के लिए बंद कर दिया था। जिसके बाद इस अवधि को 15 जून तक बढ़ा दिया था। स्मारक विभाग के निदेशक एनके पाठक ने बताया कि देश के सभी जिला प्रशासन को स्मारक व संग्रहालय खोलने के लिखित निर्देश भेज दिए गए हैं। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा निर्देशित गाइडलाइन के अनुसार स्मारक स्थलों और संग्रहालयों को खोला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *