उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
-आकांक्षा थापा
उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है, जिसके बाद पहाड़ी इलाकों में बारिश से बुरा हाल है.. बारिश के साथ-साथ बादल फटने और भूस्खलन होने के आसार भी बढ़ जाते हैं। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार की संभावना जताई है, इन्हीं 6 ज़िलों में मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार मैदानी इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। उधर, पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण पर्वतीय जिलों में जगह-जगह सड़क मार्ग भी प्रभावित हो रहे हैं…
आपको बता दें की आज कुमाऊँ क्षेत्र में बारिश हुई; मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार मानसून दक्षिण पश्चिम रास्ते से राज्य में पहुँच चुका है.. इसलिए पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। वहीं, मौसम विभाग का कहना है की नदी और नालों के पास रहने वाले नागरिकों को सावधान रहना होगा. साथ ही वाहन चलाते समय भी ज़्यादा ध्यान देना चाहिए। मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली चमकने और गर्जना के समय सुरक्षित स्थानों में शरण की सलाह भी लोगों को दी है।