विदेश मंत्रालय की टीमें यूक्रेन सीमा के लिए रवाना, पड़ोसी देशों से बाहर निकाले जाएंगे भारतीय
यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद होने के बाद विदेश मंत्रालय (एमईए) देश में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिये हंगरी, पोलैंड, स्लोवाक गणराज्य और रोमानिया की मदद लेगा। इसके लिये इन देशों में जमीनी रास्तों से लोगों को बाहर लाया जाएगा। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया कि उन्होंने इन चार देशों में अपने समकक्षों से बात की है। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने यह भी कहा कि भारतीय वायु सेना के विमान तैयार हैं, अगर उन्हें निकासी के लिए सेवा में लगाने की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में अनुमानित 20,000 भारतीयों में से लगभग 4,000 पिछले कुछ हफ्तों में देश छोड़ने में सफल रहे हैं। यूक्रेन में इन सीमा बिंदुओं के पास भारतीय नागरिकों को इन टीमों से संपर्क करने के लिए कहा गया है।