Thursday, April 25, 2024
अंतरराष्ट्रीय

पश्चिमी इंडोनेशिया में भूकंप के झटके, 6.2 मापी गई तीव्रता

इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप के तटीय इलाकों ने आज भूकंप के झटके महसूस किये गए है। इंडोनेशिया के साथ मलेशिया और सिंगापूर में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं। बता दें कि भूकंप की वजह से कुछ इमारतों को नुकसान भी पहुंचा है और कई लोग घायल भी हुए हैं। अमेरीकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है। भूकंप का केंद्र पश्चिम सुमात्रा प्रांत के पहाड़ी शहर बुकिटिंग्गी के उत्तर पश्चिम में 66 किलोमीटर दूर 12 किलोमीटर की गहराई पर है। भूकंप के ये झटके आज सुबह 7 बजकर 9 मिनट पर महसूस किये गये। इंडोनेशिया के भूभौतिकीय एजेंसी की प्रमुख द्विकोरिता कर्णावती ने कहा कि भूकंप के कारण सुनामी का कोई खतरा नहीं है, लेकिन उन्होंने भूकंप के बाद और झटकों की चेतावनी दी है। टलीविसिओं की ख़बरों में लोग सड़को पर घबराकर भागते हुए नज़र आये है। बता दें कि जनवरी 2021 में इंडोनेशिया के पश्चिम सुलावेसी प्रांत में आए 6.2 तीव्रता के भूकंप के चलते करीब 105 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि करीब 6500 लोग घायल हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *