कच्चा बादाम वाले भुवन का गम, शोहरत मिली पर दौलत न मिली
कहते हैं जब शोहरत इंसान के कदम चूमती है तो दौलत खुदबखुद दर पर आ खड़ी होती है। लेकिन बंगाली गाना कच्चा बादाम गा कर रातों रात पूरी दुनिया में छाने वाले भुवन पर ये कहावत उलटी बैठ गई है। इंटरनेट की दुनिया में भुवन का कच्चा बादाम सबसे ज्यादा ट्रेंड होने वाला गाना बन चुका है। गाने की लोकप्रियता ऐसी कि उसे अब तक 50 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज में मिल चुके हैं और लाखों की संख्या में शेयर भी किया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही एक म्यूजिक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें भुवन भी नजर आते हैं। लेकिन, अब भुवन बड्याकर दूसरे कारण से चर्चा में हैं। कुछ दिन पहले भुवन का एक म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हुआ था। लेकिन अभी तक इस म्यूजिक वीडियो का एक रुपया भुवन को नहीं दिया गया है। भुवन ने बताया कि मैंने स्टूडियो में गाना गाया, वहां का पैसा नहीं मिला है। मुझसे अग्रीमेंट हुआ है, 60-40 पर्सेंट का, जिसका पैसा नहीं मिला है। उन्होंने कहा है कि पैसे देंगे लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला है। जो लोग आते हैं, वे रेकॉर्ड कर मुझे पांच सौ से दो तीन हजार हाथ में देकर चले जाते हैं। यू-ट्यूब वाले आकर कुछ-कुछ पैसे देकर जाते हैं बाकि जो स्टूडियो ऑडियो और वीडियो रिकॉर्ड हुआ है उसका कोई पैसा नहीं मिल पाया है। बंगाल के एक छोटे से कस्बे में बादाम बेचने वाले 50 साल के भुवन बड्याकर गाने की लोकप्रियता से खुश हैं लेकिन उन्हें इस बात का गम है कि शोहरत के साथ जिस दौलत के वे हकदार थे उन्हें नहीं मिल पाई है।