महाशिवरात्रि के मौके पर तीन घंटे तक लगातार मेकअप करने के बाद अभिनेत्री एकता जैन ने अर्धनारीश्वर का रूप अपनाया, जिसे लेकर वह खुद भी काफी उत्साहित थी। अर्धनारीश्वर के रूप में तैयार होकर वह स्कूटी में बाहर घूमने निकली तो सभी ने उन्हें देखकर दोनों हाथ जोड़कर हर हर महादेव और बम बम भोले का जयकारा की। आपको बता दें कि वह पहले शगुन, शाकालाका बूम बूम, फैमिली नंबर 1 और अपुन तो बस वैसा ही जैसे टीवी शो में काम कर चुकीं है। वह कहती हैं, “मुझे खुशी है कि मुझे अलग-अलग भूमिकाएं निभाने का मौका मिल रहा है और मैं चाहती हूं भगवान भोलेनाथ की कृपा मुझ पर यूं ही बरसती रहे।” एकता जैन ने केवल अर्धनारीश्वर का रूप ही नहीं बल्कि डमरू और त्रिशूल के साथ भरपूर नृत्य भी किया।