महाशिवरात्रि पर टपकेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़, शिवमंदिरों में गूंज रहे हर हर महादेव के जयकारे
देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भोले के दर्शन के लिए तीन से चार किलोमीटर लंबी लाईन लगी रही। महाशिवरात्रि के मौके पर भक्तों में अगल ही उत्साह देखने को मिला। सभी भक्तों ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर मन्नतें मांगी। टपकेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की इतनी भारी भीड़ करीब दो साल बाद देखने को मिली। कोरोना के चलते इससे पहले भक्तों की इतनी भीड़ देखने को नहीं मिली थी। लेकिन इस बार कोरोना के कम होते मामलों के बाद भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली..
वहीं मंदिर परिसर में करीब एक सप्ताह चलने वाला मेला भी लगाया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं। माना जाता है कि महाशिवरात्रि में भोले की आराधना करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।