कच्चा बादाम के सिंगर भुबन बड्याकर का हुआ कार एक्सीडेंट, अस्पताल में इलाज जारी
कच्चा बादाम के सिंगर भुबन बड्याकर का सोमवार रात को पश्चिम बंगाल के बीरभूम में एक्सीडेंट हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपने गांव कुरालजुरी में रात कार सीखने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक, भुबन अपने ट्रेनर के साथ कार चलाने गए थे, तभी उन्होंने अचानक ब्रेक के बजाय एक्सीलेटर दबा दिया और वह नियंत्रण खो बैठे और सड़क किनारे एक लैंप-पोस्ट से जा टकराए। जानकारी के अनुसार उनको सीने में गंभीर चोट लगी है और वो बीरभूम स्थित सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। अब उनके फैंस जल्द ठीक होने की भगवान से कामना कर रहे हैं।