गदरपुर में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने किया नामांकन, बोले इस बार टूटेगा मिथक
गदरपुर- शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आज गदरपुर विधानसभा के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे आज गदरपुर तहसील में नामांकन कराने पहुंचे इस दौरान गेट के बाहर भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता उनके समर्थन में मौजूद रहे। आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे दो बार से गदरपुर विधानसभा से विधायक हैं। इससे पहले अरविंद पांडे बाजपुर विधानसभा से दो बार विधायक रहे हैं। परिसीमन के बाद उन्होंने बाजपुर सीट को बदलकर गदरपुर से चुनाव लड़ा था। इस बार शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के सामने एक मिथक भी है जिसे तोड़ने की चुनौती है ऐसा रहा है कि उत्तराखंड में कोई भी शिक्षा मंत्री आज तक अपना विधानसभा चुनाव नहीं जीत पाया है। लेकिन शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने नामांकन के बाद कहा कि वह शिक्षा मंत्री के न जीतने वाले मिथक को तोडेंगे और गदरपुर की जनता उन्हें बड़े मतों से जीत दिलाकर फिर विधानसभा भेजेगी। अरविंद पांडे ने कहा कि उन्होंने पिछले 5 साल गदरपुर के विकास में रात दिन एक किया है तमाम बुनियादी सुविधाओं के अलावा गदरपुर में खेल अवस्थापनाओं के विकास में बड़े कार्य हुए हैं।