मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज खटीमा विधानसभा सीट से भरा नामांकन पर्चा, जनता से लिया आशीर्वाद
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज खटीमा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है। भाजपा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस बार भी खटीमा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। उन्होंने कहा कि 2022 का चुनाव मुझे खटीमा की जनता लड़ाएगी और जिताएगी भी।
साथ उन्होंने महिला मंडल से वार्ता के दौरान कहा कि नारी शक्ति ने सदैव ही प्रदेश का गौरव बढ़ाया है और वह प्रदेश में सभी माताओं-बहनों के साथ उनका बेटा, उनका भाई बन कर हमेशा उनके साथ खड़े रहेगे।
वहीं सीएम धामी ने आज खटीमा विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर प्रचार किया। प्रचार के दौरान सीएम धामी ने उत्तराखंड की मातृशक्ति से आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही खटीमा विधानसभा सीट से अपने नामांकन से पूर्व, सीएम धामी ने रामलीला मैदान स्थित हनुमान मंदिर में महाबली का आशीर्वाद लिया।