Monday, December 9, 2024
उत्तराखंडभाजपा

मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर फैसला आज, शाम 5 बजे होगी भाजपा विधानमंडल दल की बैठक, ये नाम हैं दौड़ में सबसे ऊपर

देहरादून- 10 मार्च को नतीजे सामने आने के बाद उत्तराखण्ड सीएम को लेकर भाजपा ने 10 दिन माथापच्ची की है। जिसके बाद आज 21वें दिन बीजेपी उत्तराखण्ड विधानमंडल दल की बैठक करने जा रही है। आज शाम 5 बजे भाजपा प्रदेश मुख्यालय में भाजपा विधायकों की बैठक होगी। इस बैठक में हाई कमान द्वारा ऑब्जर्वर बनाये गये रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे। साथ ही दूसरे ऑब्जर्वर के तौर पर मिनाक्षी लेखी भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी, सातों सांसद और भाजपा के सभी विधायक शामिल होंगे। बताया जा रहा है इस बैठक में भाजपा अपने मुख्यमंत्री चेहरे पर मुहर लगा देगी। हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि दिल्ली में पीएम नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह के बीच हुई बैठक में सीएम चेहरे पर मुहल लग चुकी है। विधानमंडल दल की बैठक के बाद इस नाम की औपचारिक घोषणा होनी बाकी है। इधर सीएम चेहरे को लेकर अभी भी कई नाम चर्चाओं में हैं। जिनमें कार्यवाहक सीएम पुष्कर धामी, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, धन सिंह रावत, कोटद्वार से विधायक और पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूरी की पुत्री ऋतु खंडूरी का नाम भी आगे चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *