Monday, December 9, 2024
अंतरराष्ट्रीयराजनीति

कर्नाटक : हिजाब पर गहराया विवाद, 231 हिजाब पहने परीक्षा देने पहुंची छात्राएं, कॉलेज प्रशासन ने किया इंकार, तो किया प्रदर्शन

देश में हिजाब मामले में विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब कर्नाटक के उप्पिनंगाडी से ताजा मामला सामने आया है जहां 231 महिलाओं ने बिना हिजाब के परीक्षा में बैठने से इंकार कर दिया। सरकारी पीयू कॉलेज के कैंपस में छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन भी किया। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन करना अनिवार्य है। दरअसल 15 मार्च को कर्नाटक हाईकोर्ट ने छात्राओं की ओर से स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पहन कर प्रवेश दिए जाने की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया था। वहीं कॉलेज प्रशासन ने हाईकोर्ट का हवाला देते हुए हिजाब पहनकर कॉलेज में प्रवेश करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद छात्राओं ने कॉलेज में प्रशासन के खिलाफ बड़ी संख्या में प्रदर्शन शुरू कर दिया। कर्नाटक हाईकोर्ट की ओर से हिजाब विवाद पर फैसले के खिलाफ याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जल्द शुरू हो सकती है। जानकारी के अनुसार कोर्ट होली के बाद मामले पर सुनवाई कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *