ICC महिला विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया
ICC महिला विश्व कप 2022 के 18वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलया ने भारत को 6 विकेट से हराकर जीत दर्ज कर ली है। ऑस्ट्रेलिया की इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत है। वहीं भारत की इस टूर्नामेंट में यह तीसरी हार है और इस हार से साथ ही भारत का सेमीफाइनल में जाने का सफर अब मुश्किल हो गया है। भारत ने अभी तक पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो ही मुकाबलें जीतें है। इस मैच में पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए चुना। इसी के तहत भारत ने 7 विकेट पर 277 रन बनाएं और ऑस्ट्रेलिया के लिए 278 रनों का लक्ष्य तैयार किया। हालाकि भारत द्वारा मिले 278 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने मेग लेनिंग के 97 और एलिसा हीली के 72 रनों के दम पर 3 गेंदें शेष रहते जीत लिया गया। भारत को मिली इस हार के बाद से भारत के क्रिकेट प्रेमियों में मायूसी है।