Monday, December 9, 2024
कोविड 19राज्यराष्ट्रीयवायरल न्यूज़

भारत में कोरोनवायरस के नए वैरिएंट XE ने दी दस्तक!

भारत में बीते दो दिनों से कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। मुंबई में ओमीक्रोन के नए वैरिएंट एक्सई (XE) का पहला मामला सामने आने की बात तेजी से फैल रही है। इस बात की जानकारी बीएमसी ने दी थी। पिछले कई दिनों से भारत में कोरोना वायरस के मामलों में कमी को देखते हुए सरकार ने कोरोना प्रतिबंधों में छूट दी। वहीं एक बार फिर से अब खतरा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। मुंबई में कोरोनवायरस के नए एक्सई वैरिएंट (XE Variant) के पहले मामले की सूचना मिली है। कोरोना वायरस के इस वैरिएंट का पहली बार यूनाइटेड किंगडम में पता चला था। जिसके बाद स्वास्थ विभाग अलर्ट पर है। जिसको लेकर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने गुरुवार को आशंकाओं को दूर करने की मांग की और कहा कि राज्य विभाग को अभी तक केंद्र या नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल (एनआईबी) से नए संस्करण की उपस्थिति के बारे में पुष्ट रिपोर्ट नहीं मिली है। जिसके बाद पूरी तरह से यह साफ़ नहीं कहा जा सकता कि इस नए वैरिएंट से अभी भारत को खतरा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *