Wednesday, May 8, 2024
उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर भाजपा के बड़े चेहरों ने उठाये सवाल

-आकांक्षा थापा

हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक बयान सामने आया है, जिसमे उन्होंने कहा है कि राज्य में दवा, बेड व वेंटीलेटर की कोई कमी नहीं है। यह आपदाकाल है लेकिन हमारी तैयारी पहले से बेहतर है। 36 जिलों में एक भी वेंटिलेटर नहीं था। आज हर जिले में वेंटिलेटर है। हम पहले राज्य हैं, जिसने चार करोड़ टेस्ट किया है। अभी हम सवा दो लाख टेस्ट प्रतिदिन कर रहे हैं, 10 मई तक हमारी टेस्टिंग की क्षमता आज की तुलना में दोगुनी हो जाएगी। सभी को निशुल्क वैक्सीन की सुविधा देने वाला यूपी पहला राज्य है। ऑक्सीजन की मॉनिटरिंग के लिए सरकार आईआईटी कानपुर, आईआईएम लखनऊ और आईआईटी बीएचयू के सहयोग से ऑक्सीजन की ऑडिट कराने जा रही है।

उत्तरप्रदेश में महामारी से अफरातफरी मची हुई है… कोविड को लेकर हाहाकार मचा हुआ है.. वहीँ ऑक्सीजन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि निजी हो या सरकारी, किसी कोविड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन का अभाव नहीं है। समस्या कालाबाजारी और जमाखोरी है। वहीं सीएम के इन बयानों पर खुद भाजपा के बड़े चेहरों ने सवाल खड़े किये हैं… सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी। इस चिट्ठी में उन्होंने राज्य में ऑक्सीजन की कमी की समस्या सामने रखी और पीएम से ऑक्सीजन की व्यवस्था करने का अनुरोध किया।
वहीँ राज्यमंत्री सुनील भराला की चिट्टी भी सामने आयी है, उन्होंने भी मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखते हुए उत्तरप्रदेश के हालत उनके समक्ष रहे और जल्द से जल्द समाधान करने का निवेदन किया


इसके साथ ही भाजपा के नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी। अपनी चिट्ठी में उन्होंने पीएम के सामने अपने कुछ सुझाव रखे की कैसे इस महामारी में ज़्यादा से ज़्यादा संक्रमितों की सहायता की जा सके…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *