Monday, April 29, 2024
उत्तराखंड

पोस्टल बैलेट से हुई बंपर वोटिंग, अब तक 94 फीसदी से उपर हुआ मतदान

राज्य में पोस्टल बैलेट से अब तक 94.73 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जबकि चुनाव आयोग का लक्ष्य 75 फीसदी मतदान का था।
राज्य में 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं से घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया जा रहा है। अभी तक 94.73 प्रतिशत मतदान पोस्टल बैलेट के माध्यम से हो चुका है। ये प्रतिशत अभी और बढ़ेगा। अभी तक पोस्टल बैलेट के माध्यम से विधानसभा चुनाव 2022 से अधिक मतदान हो चुका है।
अभी तक 85 वर्ष से अधिक वाले 9,376 मतदाताओं ने वोटिंग की है, जबकि और 2,806 दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया है। 505 आवश्यक सेवाओं से जुड़े मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए आवेदन दिया है। इनकी वोटिंग कल और आज चल रही है।
अब तक 60 लाख से अधिक मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई जा चुकी है। इस बार चुनाव आयोग का लक्ष्य 75 प्रतिशत मतदान का था जो बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *