उत्तराखण्ड में अगले 7 दिन पीएम मोदी की धुंआधार रैलियां
देहरादून- विधानसभा चुनाव के लिये बीजेपी ने उत्तराखण्ड में अपनी पूरी ताकत झों की दी है। इसी कड़ी में उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धुंआधार प्रचार रैलियां होने जा रही हैं। बीजेपी की प्रदेश ईकाई से मिली जानकारी के अनुसार, अगले 7 दिन में पीएम मोदी उत्तराखंड में 4 चुनावी वर्चुअल रैलियां करेंगे। बीजेपी कल से प्रदेश में वर्चुअल रैलियों की शुरुआत करेगी। इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में 4 वर्चुअल रैलियों को संबोधित करेंगे। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी के मुताबिक, कल 4 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के 5 जिलों के 14 विधानसभा के लोगों को संबोधित करेंगे। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी चार कार्यक्रमों की अनुमति मिल गई है। जल्द प्रचार कार्यक्रमों की तिथि व स्थान तय किये जाएंगे।