राहुल गांधी की 5 फरवरी को उत्तराखण्ड में ताबड़तोड़ रैलियां, गंगा आरती में भी होंगे शामिल
देहरादून-आखिरी दौर में चल रहे उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों ने राज्य के दौरे शुरू कर दिये हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का उत्तराखंड में दूसरा दौरा तय कर दिया गया है। जिसके तहत वह 5 फरवरी को राहुल किच्छा और हरिद्वार में रैलियां और वर्चुअल संवाद भी करेंगे। उत्तराखंड में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट आने के बाद यह कार्यक्रम तय हुआ है। राहुल गांधी के दौरे बात करें तो वह शनिवार को उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के साथ ही किच्छा में चुनाव प्रचार करेंगे। इस दौरान सभी 70 विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं और कांग्रेस समर्थकों को वह वर्चुअली संबोधित भी करेंगे। वहीं शाम के वक्त राहुल गांधी हरिद्वार में गंगा आरती में भी शामिल होंगे। उत्तराखंड कांग्रेस के सह प्रभारी राजेश धर्माणी ने इस कार्यक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि दिसंबर में राहुल गांधी ने देहरादून में जब मेगा रैली की थी, तब सैन्य सम्मान समारोह के तहत कार्यक्रम था। लेकिन इस बार वह किसानों की समस्याओं और मुद्दों पर ज्यादा फोकस करने वाले हैं। कांग्रेस को स्टार प्रचारक राहुल गांधी की इस सभा से भी बड़ी उम्मीदें हैं।