उत्तराखंड में अगले 48 घंटों में भारी बारिश और बर्फबारी के आसार, आईएमडी ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
देहरादून – भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज और कल प्रदेश के अधिकांश पहाड़ी हिस्सों में भारी हिमपात और बारिश की आशंका जताई है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही मौसम विभाग ने चंबा, स्पीति, कुल्लू, शिमला समेत देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी जिलों में बर्फबारी और बिजली गिरने की संभावना भी जताई है। आने वाले 48 घंटों में भारी बर्फबारी के साथ बेहद ठंडी हवाएं भी चलेंगी। कुमाऊं मंडल में भी बहुत भारी बारिश बताई गई है। पहाड़ी जिलों में बर्फबारी से परेशानी बढ़ सकती है। वहीं नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों के कई स्थानों पर तेज से बहुत तेज बारिश की संभावना जताई गई है। आपको बता दें कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ज्यादा बर्फबारी हुई है। जिससे प्रदेशभर के संवेदनशील क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भूस्खलन होने का खतरा बढ़ गया है। एमडी ने राज्य सरकार को चेतावनी भी दी है कि बर्फबारी और बारिश के कारण सड़कें और राजमार्ग बंद हो सकते हैं।