Tuesday, May 21, 2024
राष्ट्रीय

सावधान! फिर लौटा कोरोना, सामने आया कोविड-19 का नया वैरिएंट

साल 2020 और 2021 में तबाही मचाने के बाद कोरोना फिर एक बार वापस लौट आया। कोविड की वजह से फिर से मौतें होने लगी हैं। यानी कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर एक बार फिर से सावधान रहने की नौबत आ गई है। इस बार कोविड-19 नये सबवैरिएंट के साथ सामने आया है। भारत में इसका पहला मामला केरल में सामने आया है। यहां कोरोना से पीड़ित दो मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।
केरल में कोरोना के मामले सामने आने के बाद पड़ोसी राज्य कर्नाटक को सबसे ज्यादा खतरा है। ऐसे में कर्नाटक सरकार ने राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है। कर्नाटक में अधिकारियों किसी भी तरह के हालातों से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। इसके साथ ही राज्य में मास्क, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाओं समेत अन्य सभी आवश्यक वस्तुओं के भंडारण के आदेश दिये गये हैं।
इधर कोरोना के नए वर्जन के सामने आते ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय एक बार फिर से सावधान हो गया है। केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट रहने को कह दिया है। साथ ही आपात स्थिति से निपटने के लिये तमाम स्वास्थ्य सुविधाओं को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिये गये हैं। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के नये सबवैरिएंट से न घबराने की बात कही है। लेकिन सावधानी जरूर बरती जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *