बदरी-केदार की सुरक्षा अब हिमवीरों के हवाले, दोनों धामों की सुरक्षा में तैनात हुई आईटीबीपी
केदारनाथ में स्वर्ण मंडित दीवारें, बदरीनाथ गर्भगृह में भी सोने के सिंहासन और दोनों धामों में पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट का काम, यानी सुरक्षा में कोई लापरवाही नहीं चाहिए। जी हां यही कारण है कि अब बदरीनाथ और केदारनाथ धामी की सुरक्षा का जिम्मा आईटीबीपी को सौंप दिया गया है। दोनों धामों में आईटीबीपी की एक-एक प्लाटून तैनात कर दी गई है। पूरे शीतकाल तक अब इन दोनों धामों में सुरक्षा का जिम्मा आईटीबीपी के जांबाज जवानों को कंधों पर रहेगा।
आपको बता दें कि चमोली जिले का काफी भूभाग चीन सीमा से सटा हुआ है। चीन सीमा पर अक्सर घुसपैठ की कोशिशें करता रहा है। इसके अलावा बदरीनाथ मंदिर के गर्भगृह में सोने के सिंहासन पर नारायण विराजमान रहते हैं और दीवारों पर सोने की परतें भी लगाई गई हैं। केदारनाथ मंदिर में भी गर्भगृह की दीवारें स्वर्ण मंडित हैं। साथ ही दोनों धाम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के कार्य भी चल रहे हैं। शीतकाल में यात्रा बंद है ऐसे में सुरक्षा और भी पुख्ता किये जाने की जरूरत है लिहाजा आईटीबीपी को दोनों धामों की सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है। पिछली बार भी शीतकाल में दोनों धामों की सुरक्षा आईटीबीपी के हवाले की गई थी।