Monday, December 9, 2024
film industryफिल्म एंड टीवी इंडस्ट्रीमनोरंजनस्पेशल

उत्तराखंड की वादियों में पहुंचे वॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिये नरेन्द्र नगर पहुंचे

डोईवाला – बॉलीवुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन आज उत्तराखंड की वादियों का दीदार करने के लिए देहरादून पहुंचे। अमिताभ बच्चन चार्टर विमान से सुबह करीब 12 बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट उतरे। वहीं जौलीग्रांट एयरपोर्ट में बिग बी कुछ देर के लिए रुके थे। जहां अमिताभ बच्चन की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस और प्रशंसक उनकी तरफ दौड़ पड़े, लेकिन सुरक्षा व्यवस्थाओं के कारण किसी को भी अमिताभ बच्चन के पास नहीं जाने दिया गया।
जानकारी के मुताबिक जौलीग्रांट एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद अमिताभ बच्चन सीधे अपनी गाड़ी से टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में स्थित आनंदा होटल चल गए हैं। अमिताभ बच्चन कुछ दिनों तक यहीं पर रुकेंगे। बताया जा रहा है कि बिग बी अपनी किसी फिल्म की शूटिंग के लिए कुछ दिनों तक उत्तराखंड में रुकने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *