Monday, December 9, 2024
दिल्लीबाजारभाजपाराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

आज से लाल किले में भारत भाग्य विधाता फेस्टिवल का आगाज, 10 दिवसीय उत्सव में देश की विरासतों को जानने का मिलेगा शानदार मौका

दिल्ली – देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आज से दिल्ली में अमृत महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इस महोत्सव के माध्यम से केंद्र सरकार लोंगो को ददेष की संस्कृति और विरासत के प्रति जागरूक करना चाहती है। इसके तहत संस्कृति मंत्रालय 10 दिवसीय लाल किला महोत्सव “भारत भाग्य विधाता” 25 मार्च से 3 अप्रैल तक आयोजित कर रहा है। केंद्र सरकार ने भारत लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत डालमिया के साथ मिलकर इस कार्यकम की रुपरेखा तैयार की है। वहीं केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव पिछले वर्ष से शुरू किया गया था। इस वर्ष महोत्सव में टिकटों के माध्यम से प्रवेश किया जाना है। जहां हिंदुस्तान के कई रंग देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही एक ही छत के नीचे खाने-पीने के लिए विभिन्न पकवानांे से लेकर बच्चों के खेल गांव बनाए गए हैं। भारत लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत डालमिया का कहना है कि इस महोत्सव के माध्यम से लोग भारत की संस्कृति, रंग, सामुदायिक विरासत में डूब जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *