कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पेयजल संबंधी समस्याओं के निराकरण के संबंध में अधिकारियों की ली बैठक, ये दिए निर्देश
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज मसूरी विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी पेयजल आपूर्ति एवं सीवर समस्याओं के निराकरण के संबंध में अपने विधानसभा कक्ष में सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। मंत्री ने मसूरी पेयजल योजना, सीवर के निर्माण कार्यों की समीक्षा तथा बढती गर्मी के मद्देनजर रखते हुए पेयजल की सूचारू आपूर्ति के सम्बन्ध में जल निगम तथा जल संस्थान के अधिकारियों से चर्चा की। मंत्री गणेश जोशी द्वारा मसूरी पेयजल योजना के तहत माल रोड का कार्य रात्रि में कराये जाने एवं कार्य हेतु पानी बन्द करने प्रेस विज्ञप्ति दिये जाने तथा पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। वहीं विभागीय अधिकारियों द्वारा मंत्री गणेश जोशी को अवगत कराया गया कि मसूरी सीवर के टेण्डर प्रक्रिया गतिमान है। जल जीवन मिशन के तहत 17 में से 16 कार्य पूर्ण हो चुके है। वहीं बैठक में पुरूकुल चन्द्रोरी योजना के सम्बन्ध में भी चर्चा की गई।