Wednesday, May 1, 2024
खेल जगत

गजब! श्रीलंका ने दर्ज की महिला वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत

श्रीलंका की विस्फोटक सलामी बल्लेबाज चमारी अथापथु ने नाबाद 195 रनों की शानदार पारी खेलकर वनडे रिकॉर्ड के तमाम रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिए हैं। उनकी विस्फोटक पारी के दम पर श्रीलंका ने महिला वनडे इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। श्रीलंका ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 44.3 ओवर में 302 रन बनाकर जीत दर्ज है। ये पहला मौका है, जब महिला क्रिकेट में किसी टीम ने 300 या उससे अधिक का लक्ष्य हासिल किया हो।
श्रीलंका ये चमत्कार कर पाई चमारी के दम पर। उन्होंने 195 रन की पारी में 5 छक्के और 29 चौके लगाए, जकि सिर्फ 135 गेंदों का सामना किया। चमारी के 195 रन महिला वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है। वनडे में ये कुल मिलाकर दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है।
केवल ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्डकप में अफगानिस्तान के खिलाफ 201 रनों की सनसनीखेज पारी खेली थी।
साथ ही श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के एक दशक पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 289 रनों के लक्ष्य का ऑस्ट्रेलिया ने सफलतापूर्वक पीछा किया था। ये रिकार्ड अब लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *