Friday, May 3, 2024
अंतरराष्ट्रीय

श्रीलंका के बाद नेपाल में भी गहराया आर्थिक संकट, तेल बचाने के लिये दो दिन छुट्टी करेगी सरकार

दिल्ली- आर्थिक संकट से लगभग बर्बाद हो चुके श्रीलंका के बाद भारत का दूसरा पड़ोसी मुल्क नेपाल भी बड़े संकट की ओर बढ़ रहा है। पहले कोरोना महामारी और उसके बाद रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते पैदा हुये हालात नेपाल में कहर बनकर टूट रहे हैं। रूसी तेल पर पाबंदियों के चलते नेपाल में ईंधन की जबर्दस्त कमी आ गई है। आने वाले समय में पेट्रोलियम का संकट और गहरा सकता है। ऐसे में नेपाल सरकार एक प्रस्ताव पर चर्चा कर रही है जिसके तहत तेल बचाने के लिये सार्वजनिक क्षेत्र के कार्यालयों में हफ्ते में दो दिन छुट्टी घोषित किया जा सकता है। इतना ही नहीं नेपाल सरकार ने विदेश में रह रहे नेपालियों से कहा है कि वे नेपाल में विदेश मुद्रा खाते खुलवाएं और उसमें विदेश मुद्रा निवेश करें। कोरोना महामारी के बाद पर्यटन में घटने से नेपाल का विदेश मुद्रा भंडार पहले ही गिरा हुआ है। नेपाल के वित्त मंत्री जनार्दन शर्मा ने कहा विदेशों में रह रहे नेपाली नागरिक नेपाल में डॉलर खाते खुलवाएं और विदेश मुद्रा जमा करें इससे विदेश मुद्रा की कमी से जूझ रहे नेपाल को उबरने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *