Saturday, April 20, 2024
आर्थिक जगतराष्ट्रीय

बैंकों के खुलने का समय बदला, आज से एक घंटा पहले खुलेंगे बैंक, और भी कई बदलाव

देहरादून- बैंक ग्राहकों के लिए यह बड़ी खबर है। अब आपको बैंक से जुड़े कामकाज निपटाने के लिए 1 घंटे का एक्स्ट्रा समय मिलेगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 18 अप्रैल 2022 से बाजार के कारोबारी समय से लेकर बैंकों के खुलने के समय में बदलाव कर दिया है। सोमवार से बैंक सुबह 9 बजे खुलने लगे हैं। इससे ग्राहकों को अपना काम कराने के लिए एक घंटा अतिरिक्त समय मिलने लगा। हालांकि, बैंकों के बंद होने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मतलब बैंक पहले के टाइम से ही बंद होंगे। बता दें, कोरोना वायरस महामारी के चलते बैंकों के दिन में खुलने के समय को घटा दिया गया था। लेकिन, इसे अब फिर से सामान्य कर दिया गया है। देश में भारतीय स्टेट बैंक समेत 7 सरकारी बैंक हैं। इनके अलावा देश में 20 से ज्यादा प्राइवेट बैंक हैं। इन सभी बैंकों पर नया नियम लागू होगा। साथ ही आरबीआई ने बैंकों के साथ-साथ विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार और सरकारी प्रतिभूतियों में लेनदेन अब बदले हुए समय के साथ ही हो पाएगा। 18 अप्रैल 2022 से, विदेशी मुद्रा डेरिवेटिव्स, रुपया ब्याज दर डेरिवेटिव्स, कॉरपोरेट बॉन्ड्स में रेपो सहित विदेशी मुद्रा/ भारतीय रुपया ट्रेड्स जैसे विनियमित बाजारों में ट्रेडिंग अपने पूर्व-कोविड समय यानी सुबह 10 बजे के बजाय 9.00 बजे सुबह से शुरू होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *