Friday, May 3, 2024
अंतरराष्ट्रीय

सात समंदर पार, श्री राम की भक्ति अपार, अमेरिका में भी प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह

श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में देखा गया है. सात समंदर पार अमेरिका जैसे देश में रह रहे भारतीय भी श्री राम की भक्ति और प्राण प्रतिष्ठा के जश्न में डूबे दिखाई दिए. अमेरिका के शिकागो शहर में रह रही मेरठ कि निकिता वर्मा ने घर में भव्य राम मंदिर की स्थापना की और परिवार के सदस्य मुकुल वर्मा, अनीता वर्मा, दिनेश्वर वर्मा के साथ आराध्य राम की पूजा अर्चना की. इस दौरान घर पर राम भजन का सुन्दर आयोजन किया गया.
प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर केक भी कटा गया. जिसमें परिवार के सदस्यों सहित सुधीश अग्रवाल, बीना अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, मानसी अग्रवाल, कायरा वर्मा, विमान वर्मा, आकांक्षा अग्रवाल मौजूद रहे.
इस दौरन घर में दीपोत्सव का भी आयोजन किया गया और घर को सुंदर लाइट्स से सजाया गया.
इस मौके पर राम भक्त निकिता वर्मा ने कहा कि वो चाहे जहां रहे राम उनके दिल में बसते हैं, और आज भगवान राम अयोध्या धाम में विराजमान हो चुके हैं, जिसकी उन्हें बेहद ख़ुशी है.
अनीता वर्मा ने कहा कि 500 साल बाद ये शुभ घड़ी आयी है जिसका इंतजार कई पीढ़ियों ने किया है और हम भाग्यशाली हैं कि हमने जीतेजी भगवान राम के भव्य मंदिर को बनते देखा है. दिनेश्वर वर्मा ने कहा कि भगवान राम किसी एक धर्म के आराध्य नहीं हैं वो पूरी मानवता के हैं, यही कारण है कि न केवल हिन्दू बल्कि हर धर्म के लोग श्री राम के जीवन से प्रेरणा लेते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *