दीपोत्सव में शामिल हुये सीएम धामी, देहरादून में प्राण प्रतिष्ठा का जश्न, सुबह से सड़कों पर उतरे राम भक्त
देहरादून में राम लला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खासा उत्साह देखा गया। लोग सुबह से अपने घरों से निकले और जगह-जगह आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुये। इस दौरान लोन रामधुम में जमकर थिरकते नजर आये। परेड ग्राउंड, लेंसडाउन चौक, धर्मपुर, आईएसबीटी, पटेल नगर, सहारनपुर चौक, पलटन बाजार समेत शहर के कई हिस्सों में डीजे की व्यवस्था की गई और भंडारा आयोजित किया गया।
देहरादून में प्राण प्रतिष्ठा का जश्न
सुबह से सड़कों पर उतरे राम भक्त
रामधुम में थिरकते दिखाई दिये लोग
जगह-जगह डीजे, भंडारे का आयोजन
इसके अलावा टपकेश्वर महादेव में सीएम धामी ने पूजा अर्चना की। नगर के दूसरे मंदिरों में भी सुबह से राम भक्त का तांता लगा रहा। वहीं दोपहर बाद यानी प्राण प्रतिष्ठा समाप्त होती ही जगह जगह भंडारों पर लोग प्रसाद ग्रहण करते नजर आये। वहीं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर परेड ग्राउंड में दीपोत्सव का आयोजन किया। जहां सवा लाख दिये प्रज्जवलित किये गये। सीएम धामी भी इस मौके पर परेड ग्राउंड पहुंचे।