Tuesday, April 30, 2024
film industryफिल्म एंड टीवी इंडस्ट्रीराष्ट्रीयवायरल न्यूज़

आमिर खान ने अपने गलतियों के लिए मांगी माफी, सोशल मिडिया में लिखा ‘मिच्छामि दुखणम’

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान ने सोशल मीडिया के जरिये माफी मांगी है। आमिर ने ट्विटर और इंस्टाग्राम के एक वीडियो शेयर किया है जिसमे आमिर खान ने “मिच्छामि दुखणम” लिखा है और वह अपने गलतियों के लिए माफ़ी मांग रहे है। आमिर खान को बॉलीवुड में लगातार बायकॉट किया जा रहा था उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बाद तो आमिर खान ने कई बयान दिए। लेकिन जनता को उनके बयानों से कोई संतुष्टि नहीं मिली। सोशल मीडिया ने उन्हें मिस्टर परफेक्ट हीरो से सीधे जीरो करार दिया। ऐसे में वह लगातार हर इंटरव्यू में जनता को संतुष्टि करने के लिए कुछ न कुछ बयान देते रहते हैं। ऐसे में उन्होंने अपने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया है।

उनके इस वीडियो में भी उन्होंने जनता से माफ़ी मांगी है। इस वीडियो में एक व्यक्ति यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि “हम सब इंसान है, और गलतियां इंसान से ही होती है। कभी बोल से, कभी हरकतों से, कभी अनजाने में, कभी गुस्से में, कभी मजाक में, कभी नहीं बात करने से। अगर मैंने कभी भी तरह से आपका दिल दुखाया है तो मन, वचन, काया से आपसे क्षमा मांगता हूं।”

वहीं आपको बता दें कि मिच्छामि दुखणम जैन धर्म का सबसे प्रमुख पर्व है, इसे दसलक्षण पर्व भी कहा जाता है। इस पर्व के दौरान सावर्जनिक तौर पर क्षमा मांगी जाती है। इस पर्व का आखिरी दिन ‘क्षमापना दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान लोग एक-दूसरे से बीते साल में हुई गलतियों के लिए क्षमा मांगते हैं। इस शब्द का अर्थ होता है, मैंने जो भी बुरा किया हो वो फलरहित हो। आमिर खान ने इस पर्व पर क्षमा मांगी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *