Friday, April 19, 2024
उत्तराखंड

हम राज्य के मेहनती और ईमानदार युवाओं के साथ हैं-भुवन कापड़ी, बीजेपी की नीति ‘फूट डालो राज करो’ की है

देहरादून- खटीमा से कांग्रेस विधायक और उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी का कहना है कि “कांग्रेस उत्तराखण्ड के मेहनती और ईमानदार युवाओं के साथ खड़ी है। हम चाहते हैं कि UKSSSC भर्ती घोटाले का एक-एक गुनहगार सलाखों के पीछे पहुंचे।” भुवन कापड़ी ने कहा कि एसटीएफ ने भर्ती घोटाले में अब तक जो भी जांच और गिरफ्तारियां की हैं वो अपनी जगह ठीक है, लेकिन इस घोटाले का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ये घोटाला अब केवल उत्तराखण्ड तक सीमित नहीं है इसके तार यूपी तक पहुंच चुके हैं। और इस पूरे घोटाले में कई प्रभावशाली सफेदपोश भी शामिल हैं। ऐसे में एसटीएफ की जांच संदेह के घेरे में है, क्योंकि राज्य सरकार के अधीन होने के चलते अब ये मामला एसटीएफ की क्षमताओं से बाहर हो गया है। लिहाजा हम पहले दिन से कह रहे हैं कि भर्ती घोटाले की जांच CBI से होने चाहिए। भुवन कापड़ी ने UKSSSC में चयनित अभ्यर्थियों के भविष्य को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “हमारी लड़ाई मेहनती युवाओं को उनका हक दिलाने की है। हम मेहनतकश युवाओं के साथ खड़े हैं। बीजेपी कुछ मीडिया के लोगों के साथ मिलकर फूट डाला राज करो की नीति को अपनाकर युवाओं को बांटना चाहती है। लेकिन ऐसे लोग इस मकसद में कामयाब नहीं हो पाएंगे। भुवन कापड़ी ने कहा कि मेरी लड़ाई नौकरियां बेचने वालों के खिलाफ है, मेरी लड़ाई राज्य के होनहार युवाओं के अतीत, वर्तमान और भविष्य तीनों को सुधारने की है।” कहा कि यही कारण है कि उनके द्वारा UKSSSC भर्ती घोटाले की CBI जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी ने CBI जांच की मांग को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। जिस पर कोर्ट संभवतः सोमवार को सुनवाई कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *