Thursday, May 2, 2024
उत्तराखंडदेहरादून

4 दिसंबर को पीएम मोदी का देहरादून दौरा, परेड ग्राउंड में होगी पीएम की चुनावी रैली

4 दिसंबर को एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखण्ड के दौरे पर आ रहे हैं। इस बार पीएम मोदी का यह दौरा पूरी तरह से राजनीतिक और चुनावी दौरा रहने वाला है। जिसके तहत पीएम देहरादून में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। चुनावी रैली के साथ पीएम उत्तराखण्ड से जुड़ी कई अहम विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर बीजेपी सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं। परेड ग्राउंड में पीएम की रैली में 1 लाख से अधिक लोगों को लाने का लक्ष्य रखा गया है। पीएम के दौरे को लेकर आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउंड का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 4 दिसंबर के दिन उत्तराखण्ड के लिये कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। चुनावी माहौल में बीजेपी पीएम मोदी की रैली को गेम चेंजर मान कर चल रही है जबकि विपक्षी कांग्रेस पीएम की संभावित घोषणाओं को अभी से जुमला करार देने में जुटी है।


इसी को लेकर भाजपा ने रैली में भीड़ के लिए पार्टी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। मिशन-2022 के लिए जुटी बीजेपी ने इसके लिए पार्टी ने तीनों प्रदेश महामंत्रियों को मैदान में उतार दिया है। महामंत्री कुलदीप कुमार को दून महानगर और जिला, राजेंद्र भंडारी को हरिद्वार और टिहरी जबकि सुरेश भट्ट को गढ़वाल के अन्य जिलों की जिम्मेदारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *