Tuesday, December 3, 2024
मनोरंजन

भारत के तेज गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर ने की सगाई, टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद कर सकते हैं शादी

भारत के तेज गेंदगाज शार्दुल ठाकुर की सगाई की खबर सामने आ रही है। सोमवार को शार्दुल ठाकुर की बेहद करीबी दोस्त मित्ताली पारुलकर के साथ सोशल मीडिया पर उनकी सगाई की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। दोनों की सगाई मुंबई में हुई हैं। बताया जा रहा है कि सगाई में शार्दुल और मित्ताली दोनों के करीबी परिवार के लोग और दोस्त ही शामिल हुए हैं। सगाई का कार्यक्रम मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में आयोजित हुआ है। रिपोर्ट की मानें तो शार्दुल टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद ही शादी के बंधन में बंधेंगे।
आपको बता दें कि शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए अब तक 4 टेस्ट, 15 वनडे और 24 टी20 खेले हैं। 30 साल के इस गेंदबाज ने हाल के दिनों में लोअर ऑर्डर में अपनी बल्लेबाजी से भी सबको प्रभावित किया है। फिलहाल, शार्दुल को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत बीसीसीआई ने आराम दिया है। शार्दुल ठाकुर हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इससे पहले आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से भी खेले थे। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने अर्धशतक लगाए थे। इसके चलते उनकी काफी वाहवाही हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *