जस मानक ने 4000 फीट ऊपर हवा में गाया सुपर हिट गाना ‘तैनू लहंगा’
सोचिये की आप फ्लाइट में कही सफर कर रहे हैं, और इस दौरान आपके बोरियत भरे सफर में अगर कोई सिंगर आपका मनोरंजन कर दे ..तो आपको कैसा लगेगा… ? बिलकुल ऐसा ही लगा उन पैसेंजर्स को जिनकी फ्लाइट में सफर कर रहे थे मशहूर गायक जस मानक। जी हाँ, जस मानक अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते .. और ये बात इस वीडियो से साफ़ ज़ाहिर हो रही है… दरअसल जस मानक फ्लाइट में पंजाब से गोवा जा रहे थे, और इसी दौरान उन्होंने अपनी परफॉरमेंस से फैंस को आश्चर्यचकित कर दिया। फ्लाइट में उन्होंने अपना सुपरहिट गाना ‘तैनू लहंगा’ गया, जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया, और लोग गायक के साथ सुर से सुर मिलाते नज़र आये। देखिये फ्लाइट में मनोरंजन करने का जस मानक का अनोखा तरीका ….
बता दें की जस मानक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फ्लाइट में गाते हुए अपना वीडियो पोस्ट किया है.. और लिखा है “4000 फीट ऊपर हवा में 24/7 एंटरटेनमेंट … थैंक्यू लव यू दोस्तों।” उनके फैंस इस वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं..