Saturday, September 21, 2024
खेल समाचार

India vs New Zealand : एक विकेट की जीत से चूकि भारतीय टीम, कानपुर में ड्रॉ हुआ मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज पांचवां और आखिरी दिन था। जहां इंडिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मैच में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 80 रन और भारत को 9 विकेट की आवश्यकता रही। मैच जीतने के लिए दोनों टीमों के पास 90 ओवर थे। जहां आखरी गेंद तक मैच जारी रहा और आखरी गेंद तक भारतीय गेंदबाज पूरे 9 विकेट नहीं ले सके जिस कारण मैच ड्रा हो गया

आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन इस मैच के बाद से ही अब भारतीय गेंदबाजों में अग्रणी विकेट लेने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर है। आश्विन ने मैच ख़त्म होने के बाद यह बयान दिया कि यह मील के पत्थर से भी अधिक विशेष यादें बनाने के बारे में है। श्रेयस अय्यर की बात करें तो उनको टेस्ट मैच में उन्हें  प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। उन्होंने पहली इनिंग में 171 गेंदों में 105 रन जड़ें हैं वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने 125 गेंदों में 65 रन बनाये हैं।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *