हरिद्वार के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद दो दिनों से हरिद्वार दौरे पर हैं, जहाँ पहले दिन राष्ट्रपति ने रविवार को हरिद्वार में पतंजलि विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह को संबोधित किया था। इस दौरान राष्ट्रपति ने डिग्री पाने वाले छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
सोमवार को राष्ट्रपति कोविंद एक मुख्य अतिथि के रूप में हरिद्वार के कार्यक्रम में सम्मलित होगें। कार्यक्रम हरिद्वार के शांतिकुंज व देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया हैं। अखिल विश्व गायत्री परिवार के मुख्यालय में स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर राष्ट्रपति कोविंद को विवि प्रांगण में स्तिथ प्रागेश्वर महादेव में पूजा अर्चना करेगें। इसके बाद मृत्युंजय सभागार में विवि के प्रमुख पदाधिकारियों एवं आचार्यों के साथ बातचीत भी करेंगे। राष्ट्रपति देव संस्कृति विश्वविद्यालय में स्थित एशिया के प्रथम बाल्टिक सांस्कृतिक अध्ययन केंद्र का अवलोकन करेंगे और प्रांगण में रुद्राक्ष का पौधा लगाएंगे। इसके बाद वह गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुंचेंगे। वहाँ युग ऋषि श्रीराम शर्मा आचार्य और माता भगवती देवी शर्मा के कक्ष का दर्शन भी करेंगे।