Tuesday, April 30, 2024
उत्तराखंडराष्ट्रीय

उत्तराखंड – नैनीताल के शेरवुड कॉलेज में  BIG B अमिताभ बच्चन के जल्द स्वस्थ होने की दुआएं की गयी 

महानायक अमिताभ बच्चन के कोरोना संक्रमित होने की खबर आते ही देश ही नहीं दुनिया भर में उनके चाहने वाले परेशान हो उठे। प्रशंसको में बेचैनी बढ़ी और दुआओं का सिलसिला शुरू हो गया …. हर वो शहर जहाँ बिग बी अमिताभ ने अपना जीवन गुज़ारा है वहां लोग ख़ास तौर पर उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। उत्तराखंड के नैनीताल से भी अमिताभ बच्चन की चाइल्ड हुड की यादें जुडी हैं जहाँ उन्होंने पढ़ाई की है। हम बात कर रहे हैं नैनीताल के शेरवुड कॉलेज की जहाँ के पूर्व छात्र और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को कोरोना होने की खबर के बाद स्कूल में भी प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया है। प्रधानाचार्य अमनदीप संधू समेत शिक्षक, कर्मचारियों ने उनके लिए चिंता जताते हुए जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। 

हांलाकि अच्छी खबर ये है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की हालत में तेज़ी से सुधर की खबर आ रही है जिससे प्रशंषकों में ख़ुशी भी है 

आपको बता दें कि बाल कलाकार से शुरू हुआ बिग बी के महानायक बनने तक के सफर में कई बार बच्चन परिवार नैनीताल आया है…. क्यूंकि खुद अमित जी का सरोवर नगरी से लगाव जगजाहिर है।ये भी संयोग ही है कि बिग बी ने पहली बार शेरवुड कॉलेज में ही अपने अभिनय की शुरुआत की थी। अमिताभ बच्चन ने 1959 में शेरवुड से पढ़ाई पूरी की थी। जब शेरवुड स्कूल के 50 साल पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित हुआ था तब भी जुलाई 2008 में अमिताभ बच्चन पूरे परिवार के साथ नैनीताल आए थे 

एक ट्वीट के ज़रिये जब खुद अमिताभ बच्चन की ओर से खुद के कोरोना संक्रमित होने की ख़बर दी गयी उसी के बाद नैनीताल में शेरवुड कॉलेज के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू के साथ शिक्षक और कर्मचारियों ने घरों में महानायक के लिए प्रार्थना करनी शुरू कर दी। अमिताभ बच्चन के लिए पूरे देश के साथ नैनीताल और खासतौर पर शेरवुड कॉलेज परिवार बेहद चिंतित है और उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा है। प्रशंषकों को इंतज़ार है बिग बी के अस्पताल से स्वस्थ होकर घर वापस आने का … 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *