Friday, May 3, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिराज्यस्पेशल

विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस आज, देहरादून के आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी

देहरादून में आज विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए। इस दौरान सीएम धामी ने विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के कार्यक्रम को संबोधित कर प्रदेशवासियों को विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस की शुभकामनाएं दी। सीएम धामी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि “यह दिन देश की अखंडता और एकता के संरक्षण व संवर्धन के लिए मौलिक कर्तव्यों को याद करने का दिन है। धामी ने कहा कि न कोई अल्पसंख्यक हो न बहुसंख्यक, सबकी दीवार एक होनी चाहिए।” आगे  कहा कि “हमारा देश भले ही विभिन्न सम्प्रदाय, भाषाओं एवं बोलियों से आच्छादित हो, लेकिन हमारे देश में अनेकता में एकता है। आज का दिन अखंडता व एकता के संरक्षण हेतु मौलिक कर्तव्यों को याद करने का दिन है।” वहीं सीएम धामी रविवार को भी उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग की ओर से जन-जानकारी अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

बता दें कि हर साल 18 दिसंबर को भारत में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया जाता है। इस दिन, देश के अल्पसंख्यक समुदायों के सामने आने वाली चुनौतियों और मुद्दों पर ध्यान खींचा जाता है। लोग धार्मिक, सांस्कृतिक, भाषाई और जातीय अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करने की बात करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *