36 साल लगे मगर आखिरकार दुनिया के सबसे महान फुटबॉलर मेसी ने अर्जेंटीना को विश्व विजेता बना ही दिया।
फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में गजब का रोमांच देखने को मिला आखिरकार मेसी मैजिक ही चला और टीम ने फ्रांस पर पेनाल्टी शूट आउट में जीत दर्ज की। 2014 में खिताब चूकने वाले मेसी की टीम ने फीफा वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे रोमांचक फाइनल में फ्रांस को फुल टाइम में 3-3 से स्कोर बराबर रहने के बाद पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया। ये अर्जेंटीना का तीसरा खिताब है। इससे पहले उसने 1978 और 1986 में ट्रॉफी अपने नाम की थी। पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना के गोलकीपर मार्टिनेज ने कमाल कर दिया। उन्होंने मौके बचाए और मेसी का सपना पूरा कर दिया। इसके साथ ही मेसी का नाम माराडोना के साथ सुनहरे अक्षरों में लिख दिया गया है। अर्जेटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। टीम के कप्तान और सुपर स्टार लियोनेल मेसी ने अपने आखिरी विश्व कप को यादगार बनाते हुए इस ट्रॉफी को उठाया। इस धुरंधर ने फाइनल मैच में फ्रांस के खिलाफ पहला गोल कर टीम का खाता खोला। पेनाल्टी शूट आउट का पहला गोल भी मेसी ने ही फ्रांस पर दागा। और इसी के साथ मेसी ने फीफा वर्ल्ड कप में रिकार्ड्स की झड़ी लगा दी।