Tuesday, April 30, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराज्यस्पेशल

दून की साइबर क्राइम पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 82 खोए मोबाइल फोन किए बरामद

साल 2022 में मिली विभिन्न शिकायतों में दून पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दअरसल पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तेजी से कार्रवाई करते हुए कुल 82 खोए मोबाईल फोन को बरामद किया है। इन सभी फोन की कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है, डीआईजी एंव एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि खोए मोबाईल फोन की बरामदगी के लिए उनकी ओर से निर्देशित किया गया था जिसके बाद सभी मोबाईल फोन को सर्विलांस के माध्यम से हरियाणा, दिल्ली,उत्तरप्रदेश,बिहार और झारखंड आदि राज्यों से बरामद किया गया है इन सभी 82 मोबाईल फोन की कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है

मौजूदा समय में हर किसी के लिए मोबाईल रखना बेहद जरूरी हो गया है। इसके बिना एक मिनट भी लोग नहीं रह पा रहे हैं। देखने को मिल रहा है कि अधिकांश लोग रेस्टोरेंट में खाना खाते समय, यातायात के समय अपने फोन को उसी जगह पर भूल रहे हैं। जिसके बाद उन्हें काफी परेशानी होती है। हांलाकि खोए मोबाईलों की रिकवरी के लिए दून पुलिस की ओर से साईबर क्राईम सेल बनाई गई है। जिसकी मदद से पुलिस खोए मोबाईलों की जल्द से जल्द बरामदगी के लिए प्रयास करती है। लेकिन आपकी सावधानी और सतर्कता आपको परेशान होने से बचा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *