Tuesday, April 23, 2024
Amarnath Yatra

दो साल बाद शुरू हुई अमरनाथ यात्रा,पहले ही दिन श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

कोविड के कारण दो साल बाद अमरनाथ यात्रा आज गुरुवार से शुरू हो गई है। तीर्थयात्रियों का पहला जत्था जिसमे 4890 श्रद्धालु हैं, वह बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा के लिए रवाना हुए।​​ इस दौरान श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दें कि दो साल बाद शुरू हुई यात्रा में लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। आपको बता दें कि बाबा बर्फानी के नाम से मशहूर अमरनाथ धाम का इतिहास सदियों पुराना है। मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव ने यहां माता पार्वती को अमर होने का रहस्य बताया था। कहा जाता है कि अमरनाथ में जाकर हिमलिंग के दर्शन करने से मनुष्य के पापों से मुक्ति मिल जाती है। जानकारी के मुताबिक श्रद्धालुओं के लिए यहां खास इंतजाम किए गए हैं। यात्रा के दौरान सुरक्षा के बेहद कड़े प्रबंध किए गए हैं। हर 5 कदम पर पुलिस का जवान तैनात है। साथ ही यहां पर श्रद्धालुओं के लिए खाने के खास इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं के लिए लंगरों की व्यवस्था की गयी है, जिससे वह मुफ्त में भोजन कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *