Thursday, May 9, 2024
उत्तराखंडराजनीतिराज्य

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून  में 100 के पार पहुंचा पेट्रोल, डीजल भी हुआ महंगा

उत्तराखंड : राजधानी देहरादून में पेट्रोल की कीमत सौ रुपये पार पहुंच गई है। गुरुवार को फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखी गयी है। तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं। गुरुवार को देहरादून में डीजल 93.71 रुपये प्रति लीटर तो पेट्रोल 100.37 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।उत्तराखंड में चुनाव के बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी गयी है। पेट्रोल के साथ ही डीजल के मूल्य में भी निरंतर वृद्धि हो रही है। इससे आमजन को महंगाई बढ़ने की चिंता सता रही है। लोगों का कहना है कि डीजल के मूल्य इसी तरह बढ़ते रहे तो आने वाले दिनों में ढुलाई भाड़ा बढ़ने से महंगाई और बढ़ेगी। आपको बता दें कि वहीं पिछले 11 दिनों में देहरादून में पेट्रोल-डीजलों की कीमतों में छह रुपये से ज्‍यादा की बढ़त दर्ज की गई। विगत 21 मार्च को देहरादून में पेट्रोल 94.15 रुपये तो डीजल 87.50 में मिल रहा था। 31 मार्च तक पेट्रोल की कीमतों में 6.42 तो डीजल में 6.39 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *