Monday, December 9, 2024
IPL 2022स्पेशल

आज होगा चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच

आईपीएल 2022 के 7वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स टीमें के बीच मुकाबला होना वाला है। दोनों की टीमों ने अपना ओपनिंग मैच गंवाया है। हालांकि दोनों टीमों के मिडिल ऑर्डर ने पहले ही मैच में अपनी मजबूती दिखा दी थी। लखनऊ के दीपक हुड्डा और आयुष बादोनी ने पहले मैच में अहम पारी खेली थी, जबकि चेन्‍नई के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी ने भी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था। एक बार फिर लखनऊ को जेसन होल्‍डर के बिना ही मैदान पर उतरना होगा। वहीं चेन्‍नई की तरफ से आज मोईन अली भी खेलेंगे, जो वीजा मामले के कारण देरी से भारत पहुंचे थे और पहले मैच से बाहर हो गए थे। आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला मुंबई के ब्राबोर्न स्टेडियम पर खेला जाएगा, जिसे आप अपने घर पे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *